पापा आप सिगरेट क्यूँ पीते हो?
पापा आप सिगरेट क्यूँ पीते हो?
प्यारे पापा,
आप सिगरेट क्यूँ पीते हैं?
क्या आपको नहीं पता कि
जो सिगरेट पीते है वो
ज्यादा दिन नहीं जीते हैं।
आप का ध्रूमपान करना
केवल आपको ही नहीं बल्कि
मुझे भी बीमार करता है
आप जब छोड़ते हो
बीड़ी- सिगरेट का धुआँ
तो वो मेरी भी सांसों में भरता है।
क्या आप चाहते हैं कि
आपकी नन्ही गुड़िया को भी हो
कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी
तो छोड़ दीजिए
बीड़ी सिगरेट और कीजिए फिक्र हमारी।
आपकी प्यारी बिटिया
