पानी एक सिमीत साधन।
पानी एक सिमीत साधन।
जल है सिमीत,
लेकिन मांग असिमीत,
इसका करना होगा,
सदूपयोग,
तभी मिलेगा हमेशा धरती पर।
हमें विकसित करना होगा,
ऐसा विज्ञान,
जो दे कम जल में,
अधिक उत्पादन।
बचाना होगा,
दुरुपयोग,
रोकना होगा,
व्यर्थ गँवाना।
बच्चों को पड़ेगा,
बचपन से सिखाना,
जल है आवश्यक,
प्रयोग करें समझकर।
इससे सुधरेगी पीढ़ी दर पीढ़ी,
और जल मिलेगा,
जबतक इंसान रहेगा।
