ओमार सोनार बांग्ला
ओमार सोनार बांग्ला
ई डी सीबीआई सब पे हमला करते हैं
फिर उन्हीं पे झूठी FIR भी दर्ज करते हैं
हर योजना में यहां घपला ही घपला है
भाइयो, यही तो ओमार सोनार बांग्ला है
"ममता" की छांव में निर्ममता का कोड़ा है
विरोधियों को कूट रहा सत्ता का हथौड़ा है
बम बन्दूक से सुलझता यहां हर मसला है
भाइयों, यही तो ओमार सोनार बांग्ला है ।
जिस पे मन आ गया उसे उठाकर ले गये
जब तक मन किया उससे दुष्कर्म करते रहे
"संदेशखाली" लेगी अब सबका बदला है
भाइयों, यही तो ओमार सोनार बांग्ला है ।
एक फिरके के आगे सत्ता जब झुक जाती है
"जय श्री राम" के नारे से कुर्सी डोल जाती है
तानाशाही के बूटों ने लोकतंत्र यहां कुचला है
भाइयों, यही तो ओमार सोनार बांग्ला है ।
