STORYMIRROR

Jayantee Khare

Abstract

4  

Jayantee Khare

Abstract

नज़्मों का गांव

नज़्मों का गांव

1 min
284

ये जो नज़्म और शायरी है

कोई नामुक़म्मल फ़साना नहीं

एक फ़लसफ़ा

एक तज़ुर्बे की मुक़म्मल डायरी है


ये दास्तां है जिसमें

शहनाइयां हैं

कुछ रौनकें हैं

तन्हाइयां हैं

एक उजाड़ बस्ती है

जिसके वीरां गलियारे हैं


कुछ भँवर हैं तो कुछ किनारे हैं

कुछ मझदार है

कुछ तिनके के सहारे हैं

वक़्ती राहतें हैं

कुछ बेवज़ह की चाहतें हैं


कुछ लगाव है

कुछ घाव हैं

तन्हा बेसहारा लोगों को 

आबाद हमनवा गांव देता है

ये नज़्मों का बरगद

मोहब्बत की राह पर थके मुसाफ़िर को

ठंडी सुक़ून की छांव देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract