STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

3  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

नववर्ष

नववर्ष

1 min
138

दिल में अपार श्रद्धा है ,

जिगर में असीम हर्ष ।

उम्मीदों और आशाओं से भरी,

दरवाजे पर दस्तक दे रही नववर्ष।

इस नव वर्ष में हम अपने कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से,

हर लक्ष्य को संधान करें।

क्या हैं हम?

 यह खोज करें !

हम अंतःकरण में इसका अनुसंधान करें।।

उम्मीदों और आशाओं से भरी,

 दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है नववर्ष !

एक दूसरे के साथ से हम सतत निरंतर जीवन में बढ़ते जाएं,

नित्य प्रति करें जीवन में उत्कर्ष।

उम्मीदों और आशाओं से भरी ,

मुबारक हो सभी को नववर्ष।।



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Action