STORYMIRROR

Mithilesh Tiwari "maithili"

Inspirational

4  

Mithilesh Tiwari "maithili"

Inspirational

नव-कल्पना

नव-कल्पना

1 min
363

हम पंछी उन्मुक्त गगन के

उड़ चले तोड़ बंधन जीर्ण रुढि के

ले संदेश नवल वर्ष का

सुख समृद्धि विश्व शांति का

पर हैं नए ,नई उमंगे

श्रम सीकर से नई दिशा तलाशेंगे

राह में आई स्याह घटाओं को

भेदा भावो की दूरी को

निज यत्नो से धवल बनाएंगे

हर उर में समता दीप जलाएंगे

जहाँ न होगी भूखमरी लाचारी

न होगी दहेज की मारी अबला बेचारी

न होगा दुश्मन भाई -भाई 

मानवता देगी जहां दुहाई

समा जाए हर अंतः में सृष्टि सारी

यही चिर कामना है हमारी ।।

    

     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational