नतीजा
नतीजा
इन पेड़ों को काटने का
इन जंगलों के नाश करने का।
उन बेजुबां पशुओं पर अत्याचार करने का
उन निर्दोष इंसानो पर ज़ुल्म करने का।
किसी बेबस को रुलाने का
किसी लड़की की आह का।
उस माँ के दिल को दुखाने का
उन भूखे-नंगो पर मज़ाक उड़ाने का।
कुछ भी गलत करने से पहले
किसी को भी दुःख पहुँचाने से पहले।
इन सब का क्या नतीजा मिलेगा
ज़रा एक बार सोच जरूर लीजिएगा।
