STORYMIRROR

Tinku Sharma

Abstract

4  

Tinku Sharma

Abstract

नसीहत...

नसीहत...

1 min
525

लेकर ज्ञान की मशाल जग में उजाला फैला देना ।

रखना दिल में प्रेम, प्रेम की पताका का फहरा देना ।

करना मदद गरीब की पापी को सजा देना ।

मिले कोई भूखा राह में तो पेट भर के खिला देना।


माँ -बाप गुरु बड़े बुजुर्गों को इज्जत सम्मान देना ।

भारत माँ, शहीदों को उनकी शहादत का मान देना ।

गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा का दान देना ।

आ पड़े कभी संकट भारत पर तो अपनी जान देना।


तुम्हारी रगों में भी भारत माँ से प्यार होना चाहिए ।

किसी भी कीमत पर भारत विश्व गुरु होना चाहिए।

दिमाग में बुद्धि मन में शांति और ठहराव होना चाहिए ।

तुम्हें भी एक आर्यभट्ट शिवाजी या भरत होना चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract