नशा करना अभी छोड़ो
नशा करना अभी छोड़ो
नशे की लत नहीं अच्छी, नशा करना अभी छोड़ो।
करो मत मौत से यारी, नहीं जीवन से मुंह मोड़ो।
जवानी को नहीं अपने डुबाओ तुम शराबों में-
ज़हर की बोतलें सारी, कसम खाकर अभी तोड़ो।
कि अपने हाथ जीवन का दिया तुम क्यों बुझाते हो।
जवानी ज़िन्दगी अपनी, धुएं में क्यों उड़ाते हो।
सुखी खुशहाल जीवन की, कदर कर लो जियो जी भर-
बसे घर अपने ही हाथों भला तुम क्यों जलाते हो।
चिता पर मत लिटाओ तुम, कि हर दिन ज़िन्दगी अपनी।
भरो मत सांस में विष को, संभालो ज़िन्दगी अपनी।
नशा ख़ुद भी करो ना तुम, नहीं औरों को करने दो-
धुआं होने से पहले तुम बचा लो ज़िन्दगी अपनी।