नशा बुरी चिज हैं साली
नशा बुरी चिज हैं साली
"नशा बुरी चीज हैं साली"
नशा बंद करो, ना करो उसकी गुलामी
वरना घर बार की करनी पडेगी नीलामी
अच्छा लगे ऐसां कोई काम करो
मां बाप का नाम जग में रोशन करो !!१!!
नशा बुरी चीज है साली
कर देती है पूरी जेब खाली
नशे में बक देते हैं मवाली
परेशानी में गुजरती है रात काली !!२!!
मत बनो नशे के आदी
नशे से हो जाती बरबादी
अगर चाहते हो सुखी संसार
बंद करो नशे का व्यवहार !!३!!
परीवार को बांटो खुशियां हजार
नशा करके ना रहो बेजार
नशामुक्ती का करो प्रचार
खुशहाल जिएगा हर परिवार !!४!!