STORYMIRROR

Janardan Gore

Inspirational

4  

Janardan Gore

Inspirational

"आया साल दो हजार तेईस"

"आया साल दो हजार तेईस"

1 min
264

"आया साल दो हजार तेइस"

हर साल की तरह

यह साल भी गुजर जायेगा

कुछ यादें और कुछ वादे

इन्हे पीछे छोड जाएगा//1//

  

वक्त पुराना दिन नया

नयी सुबह, लक्ष्य नया

नये संकल्पो, को जोडकर

नयी दिशा में, सपने सजाकर//२//


चला इंसान, सूख की तलाश में

खुशियां मिलेगी इस आस में

आशा जीने की, कुछ पाने की

नयी सुबह, नये साल की //3//


आया साल "दो हजार बाईस"

अलग मंजिल, अलग चॉईस

कुछ सपने, साथ अपने रहे

पूरे हो जाए, ऐसा मन कहे //4//



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational