नफा नुकसान
नफा नुकसान
मैं तौलता हूँ
अपने को
हर कदम पर
और सब भी
किसी को नफा
तो किसी को नुकसान
होगा ही
क्योंकि हम सब
वहीं चाहते हैं
बोली लगाते हैं क़ीमत
कोई पाता है
कोई खोता है
यहां सब कुछ
अपना ही तो नहीं
कुछ न मिले तो
नुकसान कैसी
हमने उतना नहीं खोया
जितना उसकी कीमत है I
