"नमन करें हम आज"।
"नमन करें हम आज"।
जी महान शख्सियत रही,किया देश उपकार।
कृतज्ञ राष्ट्र आज उनका,कर रहा है सत्कार।
कर रहा सत्कार, मिशाल वल्लभ ने बनाई।
एक किया देश को , दूरदर्शिता दिखाई।
खास इंदिरा रही, खंड पाक के किए भी।
नमन करें हम आज, वल्लभ संग इंदिरा जी।
