STORYMIRROR

jyoti pal

Drama

4  

jyoti pal

Drama

निकलों ना

निकलों ना

2 mins
712

क्या पाप प्रदूषण बढ़ गया इतना

कि फैल वायरस को फैलना पड़ा इतना

जैसा किया , वैसा भर रहे है

एक व्यक्ति की गलती सब भुगत रहे हैं


दुख की बात ये है मरीज बढ़ रहे हैं

अर्थव्यवस्था गिर रही है

खुशी की बात - प्रदूषण स्तर गिरा!

सब्जी के ढेले वाले ने कमाया दौ गुणा

सबको मिलेगी घर बैठे २१ दिन की तनख्वाह

मजदूरों को मिलेगी मजदूरी थोड़ी ज्यादा


बस ट्रेने पड़ी है बंद, बंद है दुकान ढाबा

चोर अभी भी चोरी की ताक में बैठे है

भूखे प्यासे असुविधाओं के बावजूद

लोगों का पलायन पैदल निरंतर यात्रा करते है

कुछ दिन इंतजार कोरोना सरकार से मदद लोना


जहाँ हो ठहर जाओं कुछ दिन वही

पलायन के लिए न निकलो ना

कोई कहता है पहले से लिखा है

ग्रंथों में, तो कोई कुरान में, तो कोई बाबइल में

फिर पहले से क्यों नहीं दे डाली चेतावनी


कोई महिला बता खुद को देवी का रुप

पुलिस को भगाती है कोरोना वायरस को

क्यूं नही भगाया ?

लॉकडाउन के बावजूद कठमुल्लाओं ने

लोगों को नमाज पढ़ने क्यों मस्जिद में बुलवाया

घर में अगर अल्लाह नहीं सुनता तो महिलाओं

को भी मस्जिद में इजाजत क्यों नहीं ?


कुछ ने कोरोना पर अफवाह फैलाया है

तो किसी ने इसका मजाक बनाया है

टिकटॉक यूजर्स ने जमकर वीडियो बनाया है

लोगों को खूब हंसाया है अपना-अपना ज्ञान फैलाया है


धार्मिक ज्ञान , नमाज , प्रार्थना अभी घर में ही करो

लॉक डाउन का पालन करो कोरोना को

भगाने में सहयोग करो ना, फैलाने में नहीं !

कृपया बेवजह घर से बाहर निकलों ना

कोरोना को देश से बाहर निकालों ना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama