STORYMIRROR

Dr. Madhukar Rao Larokar

Inspirational

4  

Dr. Madhukar Rao Larokar

Inspirational

नीर का महत्व

नीर का महत्व

1 min
352

नीर है तो, आज और कल है

वर्ना तो जीना, दूभर है।

कहने को तो, तीन चौथाई

जग में नीर, ही नीर है।।

धरा में अंकुरित करते

और रोपण करते बीज का।

मिट्टी, खाद के अलावे

नीर से सींच

देखभाल करते बीज का।।


पौधा जब पुष्पित, पल्लवित

होता और जन्म लेता धरा पर।

धरती माता, होती प्रसन्न

सोचती हरियाली में

इज़ाफा हुआ धरा पर।।

बिन जल जीवन सूना

जिंदगी का यह, अभिन्न अंग।

पेड़, पौधे और हर प्राणी

की श्वास में है पानी, का अंश।।


पेड़ लगाओ, पुण्य पाओ

धरा का हरियाली, से करो श्रृंगार।

हर जड़ और चेतन में जीवन

पानी है, अनमोल उपहार।।

आज है पौधा खिला

कल विशाल वटवृक्ष बनेगा।

पर्यावरण को करने सुरक्षित

नीर धरा पर लाने का, स्रोत बनेगा।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational