STORYMIRROR

Shivangi Singh

Tragedy

3  

Shivangi Singh

Tragedy

नेता की कुर्सी

नेता की कुर्सी

1 min
398

ये है नेता की कुर्सी

चढ़ा रखी है इसने,

पावर की जर्सी।


एक दिन

हमारी कुर्सी भी

हमसे अकड़ी।

बोली क्यों नहीं

मेरे पास वो लकड़ी।


हमने कहा चुप रह पगली,

तेरी क्या औकात।

नेता जी के पास तो,

हैं कई सौगात।


तूने तो है पहनी,

आम आदमी की पोशाक

नेता की कुर्सी के पास,

है पैसों की साख़।


चुप हो गई हमारी कुर्सी,

फिर न निकली उसकी

आवाज।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy