अजीब सी!!
अजीब सी!!
अजीब सी है ये जिंदगी और हम,
जीने से शिकायत पर मौत का भी गम।
अजीब सी है ये राहें और हम,
चलने से शिकायत पर रुकने का भी गम।
अजीब सी हैं ये यादें और हम,
रोने से शिकायत पर मिटने का भी गम।
अजीब सी है ये मोहब्बत और हम,
कुबूल ने से शिकायत पर खोने का भी गम।
अजीब सी है ये कलम और हम,
लिखने से शिकायत पर लेखक बनने का भी मन।
