STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Tragedy

4  

Minal Aggarwal

Tragedy

नदिया के पार

नदिया के पार

1 min
169

पेड़ के 

तने की 

छाले भी 

सूख गई 

पत्ते भी 

पीले पड़ गये

जमीन पर गिर गये

कुछ तो 

एक पास बहती नदी के 

पानी में गिर पड़े 

भीग गये 

कुछ मजबूत पत्ते 

कुछ देर तक तैरते रहे 

जो कमजोर थे 

क्षीण थे 

वह तो गिरते ही 

पानी में 

डूब गये 

कुछ हो गये

किनारे से लगी 

नाव में सवार 

जाने के लिए 

इस नदिया के पार 

मौत के बाद भी 

इनके रास्ते की 

रुकावटें कम न हुई 

न माझी मिला 

न पतवार 

न जल की धार 

न इन्हें आगे का 

सफर कराने को 

कोई हुआ तैय्यार

रास्ता रोककर 

काली डरावनी परछाइयों से 

खड़े हो गये

खरपतवार 

कांटों के झाड़ 

काईयों के जाल और 

अपनों की दुत्कार

जीवन भर जो उन्हें न

मिला प्यार 

मरने के बाद भी 

नसीब न हुई 

जीत 

मिली तो बस 

एक करारी हार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy