STORYMIRROR

Dr. Nidhi Priya

Inspirational

3  

Dr. Nidhi Priya

Inspirational

नारियों का स्वास्थ्य

नारियों का स्वास्थ्य

1 min
348

नारियाँ ही तो धुरी हैं

अपने पूरे परिवार की

इनपे ही निर्भर करती है

उचित व्यवस्था घरबार की।


नारियाँ अस्वस्थ हों तो

घर में आ जाए अकाल

कौन लेगा घर की सुध

और कैसे होगी देखभाल?


दूध-सब्जी-दालयुक्त

ये पौष्टिक आहार लें

आवश्यकता से अधिक

न शारीरिक ये भार लें।


स्वस्थ हो महिला तो संभव है

एक स्वस्थ सबल समाज

स्वस्थ नारियाँ दे सकती हैं

बेहतर कल और आज।


ध्यान रखें स्वास्थ्य का

यदि प्रेम है परिवार से

यह मेरा अनुरोध है

सम्पूर्ण नारी-संसार से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational