STORYMIRROR

Shilpi Goel

Inspirational

4  

Shilpi Goel

Inspirational

नारी

नारी

1 min
262


नारी तू है जल सी कोमल

तुझमें छुपी है माँ की ममता


नारी तू है जल सी संहारक

तुझमें शक्ति सी है दृढ़ता

  

नारी तू है जल सी पावन

तुझमें अहिल्या सी सहनशीलता


नारी तू है जल सी निश्छल

तुझमें सीता सी शीतलता


नारी तू है जल सी धारा

बहती रहती समय समान


नारी तू है जल सी गहरी

तुझमें छुपा प्यार का भण्डार


नारी तू जल सी अनिवार्य

तेरे बिना घर ना बनता मकान


नारी तेरी जल सी रहमत

तू देती है सबको सम्मान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational