STORYMIRROR

Javed Ali

Inspirational

4.3  

Javed Ali

Inspirational

नारी तुम विश्वास जगत का

नारी तुम विश्वास जगत का

1 min
1.2K


नारी तुम विश्वास जगत का ,नारी तुम उत्थान हो

तुमसे ही संसार बना है, तुम ही इसका अभिमान हो।

नारी तुम विश्वास जगत का , नारी तुम उत्थान हो

तुमसे ही संसार बना है, तुम ही इसका अभिमान हो।

इस सृष्टि को मिला सहारा, नारी वाला रूप निराला

ममता ,प्रेम, करुणा, दया से तुमने यह संसार सजाया।

तुमने ही तो खुशियां बांटी ,तुमने ही विषाद हराया

तुमने ही विश्वास जगाया ,तुमने ही सम्मान दिलाया।

नारी तुम विश्वास जगत का ,नारी तुम उत्थान हो

तुमसे ही संसार बना है, तुम ही इसका अभिमान हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational