STORYMIRROR

Chinmaya Kumar Nayak

Inspirational

4  

Chinmaya Kumar Nayak

Inspirational

मुश्किल है जिंदगी

मुश्किल है जिंदगी

1 min
51

स्वीकार लोगे तो आसान है जिंदगी

और इनकार करोगे तो मुश्किल है जिंदगी। 


जीवन की नाव में कर्म की चप्पू चलाकर

आगे बढ़ने की असीम धैर्य लेकर

तूफानों की सामने डटने की साहस लेकर

असफलता को भी स्वीकार कर

बिना रुके चलने का नाम है जिंदगी

हां आसान तो नहीँ है 

परन्तु इतनी भी मुश्किल नहीं है जिंदगी।


हर परिस्थिति में स्थिर रहकर

होटों पे मुस्कान की पुष्प खिलाकर

सहयात्रियों को साथ लेकर

प्राप्ति और अप्राप्ति की द्वंद त्यागकर

बस हस्ते रहने का नाम है जिंदगी

हां, आसान तो नहीँ है 

परन्तु इतनी भी मुश्किल नहीं है जिंदगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational