मुलाक़ात
मुलाक़ात
हमें याद है वो पहली मुलाक़ात
जब दिल की हुई थी कुछ बात।
मन नहीं लगता है तुम्हारे बिना
तुम बिना सूना लगती रात।
ह्रदय की बात तुम भी कह दो हमसे
आख़री सांस तक रहूंगी साथ।
ज़माने कि बातों में ना आना तुम
मत करना कुछ तुम आघात।
हमें याद है वो पहली मुलाक़ात
जब दिल की हुई थी कुछ बात।
मन नहीं लगता है तुम्हारे बिना
तुम बिना सूना लगती रात।
ह्रदय की बात तुम भी कह दो हमसे
आख़री सांस तक रहूंगी साथ।
ज़माने कि बातों में ना आना तुम
मत करना कुछ तुम आघात।