"मुकाबला"
"मुकाबला"
हालात कितने भी खराब हों,
घबराना नहीं चाहिए।
हम स्वभाव से सहज हैं,
सहज थे,सहज रहना चाहिए।
सुख-दुख को दिन-रात की तरह है,
आते-जाते ही रहेंगे।
कर्म करते रहे विषय स्थिति में भी,पूरे दम खम से,
अपने मोर्चे पर डटे रहना चाहिए।
