STORYMIRROR

Haripal Singh Rawat (पथिक)

Inspirational

4  

Haripal Singh Rawat (पथिक)

Inspirational

मतदान

मतदान

1 min
371

मत कर! मतकर। कर मत तू,

मत का यूँ अपमान।

मत है। तेरा मत ही है....

जनसत्ता का आधार।

पहचान इसे, यह शक्ति तेरी।

न अनादर इसका.....कर नादान

मत कर! मतकर। कर मत तू,

मत का यूँ अपमान।


मत को तू कृपाण समझ,

मतदान भला... क्या युद्ध से कम?

मत भला कहाँ.....ब्रह्मास्त्र से कम?

तू कूद समर में, ले यह प्रण,

मत से ही हरेगा, सत्ता-अवगुण।


हँस- गले लगा... ज्यों सखी तेरी।

क्यों रहे चक्षु, निंदा से थकी।

तू मान मेरा कहना, सज्जन,

बस चार कदम पर दान केन्द्र,

हर्षित होगा करके यूँ दान।

मत से होगा, जो.... राष्ट्र निर्माण। 

रख बात का मेरी, जरा..... मा‌न।

कहता है जो....., वह कल... यह आज।

मत कर! मतकर, कर मत तू,

मत का यूँ अपमान।

मत है। तेरा मत ही है....,

जनसत्ता का आधार।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational