मत हो उदास
मत हो उदास
ऐसे उदास मत रहा करो,
जिंदगी की जो खूबसूरत पन्ने
हर हाल में उसे खोल के देखा करो ।।।
हर दिन के जो ख्वाब
कुछ कुछ पूरा करो
इतनी जल्दी टूटना क्या
एक छलांग और मारो
तुम से तो हम
हमसे है सारी संसार याद करो ।।।
जीवन है अनमोल
समझ के इसकी मोल
हर कदम नये आश लिए
बोलके मीठे बोल
ए राही
उबड़ खाबड़ ए रास्ते तू पड़ चल ।।।