Gangotri Priyadarshini

Abstract

3  

Gangotri Priyadarshini

Abstract

मत हो उदास

मत हो उदास

1 min
317


ऐसे उदास मत रहा करो,

जिंदगी की जो खूबसूरत पन्ने 

हर हाल में उसे खोल के देखा करो ।।।


हर दिन के जो ख्वाब 

कुछ कुछ पूरा करो

इतनी जल्दी टूटना क्या 

एक छलांग और मारो

तुम से तो हम 

हमसे है सारी संसार याद करो ।।।


जीवन है अनमोल 

समझ के इसकी मोल

हर कदम नये आश लिए 

बोलके मीठे बोल

ए राही 

उबड़ खाबड़ ए रास्ते तू पड़ चल ।।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract