सीधी बात
सीधी बात
ना कोई अफवाह, न कोई उत्पात,
ना कोई बहस, ना कोई जज्बात,
बस एक शाश्वत सत्य है सीधी बात।
रिश्तों का अनकहा ताना -बाना,
या चाहे हो वो कोई अनजाना,
पर हमारे शब्द ही तय करे हर रिश्ते का फसाना।
जो करते हैं सीधी बात, वो सदा देते हैं मात,
सफलता सदा कदम चूमे उनके चाहे हो दिन या रात।
ना घुमाना कभी शब्दों को,
बढ़ाएगा ये सही विचारों को,
सीधी बात वालों का करती दुनिया सम्मान,
सीधी बात वाले कहलाते महान।