STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Abstract

4  

SNEHA NALAWADE

Abstract

मशीनों की दुनिया

मशीनों की दुनिया

1 min
354

आज का जमाना ऐसा है जहाँ पर

सभी को टेकनॉलोजी से

जुड़े रहना अनिवार्य हो गया है।


जहाँ पर आप बिना किसी

टेकनॉलोजी के काम

ही नहीं कर सकते।


सारा काम तो आपका

टेकनॉलोजी पर चलता है

जहा पर इंसान की जगह

अब मशीनों ने ले ली है।


जिसका पूरा असर

लोगों के काम पर पड़ा है

जितना यह फायदे मंद है

उतना ही भयंकर भी है।


पर यह भी है आज

बगैर टेकनॉलोजी के

आप कोई काम

कर ही नहीं सकते।


पूरी तरह से मशीनों ने

इंसानों का काम

करना शुरू कर दिया है।


पर इन्हीं मशीनों ने हमारा

काम का बोझ कम कर दिया है

जिसके चलते का जल्दी होने लगे हैं

सही में हम मशीनों की दुनिया में रहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract