STORYMIRROR

Anita Sharma

Inspirational Others

3  

Anita Sharma

Inspirational Others

मोमबत्ती की सीख

मोमबत्ती की सीख

1 min
11.7K

जलते ही रोशनी फैलाती है 

मोमबत्ती भी सीख दे जाती है,

व्यक्तित्व छोटा हो या बड़ा 

महक भी चाहे हो जुदा 

लेकिन कार्य पृथक नहीं इनका 

दोनों का काम है जलना, 

शायद किसी दौड़ में नहीं ये शामिल 

ना चाहत में एक दूसरे को परखना 

क्यों किस्मत दोनों ने एक ही पायी

नियति में लिखा इनके है जलना, 

बस इसी तरह तुमको हमको 

एक सांचे में मिलकर ढलना,

सोचो भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में 

कब जाने क्या कहाँ छूट जाए, 

प्रतिस्पर्धा से अब परे हटकर 

ज़रा शुरू करो मिलना जुलना ,

क्यूंकि ज़िन्दगी का यही फलसफा 

जब तक जीना तब तक जलना!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational