STORYMIRROR

Garima Pant

Romance

4  

Garima Pant

Romance

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
187

हर लम्हा तुम्हारी यादो में गुजरता है,

तुम्हारे पास होने का अहसास दिलाता है,

तुम्हारी मीठी मीठी सी बातों का अहसास दिलाता है,


तुम याद करते हो, तो सावन की याद आती है,

वो पहली बारिश में भीगना याद आता है,


तुम्हारा अपने आप में खो जाना याद आता है,

मदहोश करती है तुम्हारी वो नशीली आखे,


उन आँखों में खो जाने को दिल चाहता है,

तुम जिन रास्ते पर मेरे साथ साथ चले,

वो रास्ते आज भी बहुत याद आते हैं,


हमारा वो चोरी चोरी मिलना एक दूसरे से,

वो प्यार भरी बरसातों में भीगना,

प्यार में बिताये हर अच्छे बुरे लम्हे,

बहुत याद आते हैं,


यादों के झरोखों के हर मोती,

में समेटना चाहती हूँ,

तुम्हारी हर अच्छाई को अपना मंजर बनाकर,

हम उन अच्छाई में डूब जाना चाहते हैं,


सदिया बीत जाती है किसी को अपना बनाने में,

हम तुम्हें अपना बनाना चाहते हैं,

तुम्हारी प्यार भरी हर हरकत पर,

हम कुर्बान होना चाहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance