STORYMIRROR

Shivani Yaduvanshi

Romance

3  

Shivani Yaduvanshi

Romance

मोहब्बत की राहें

मोहब्बत की राहें

1 min
260

ये मोहब्बत की राहें है दोस्तोँ,  

इतनी आसन नहीं होती,

जो आँख में आये आंसू एक के भी तो ,

रोती है दूजे की आँखे,

इसमे सिर्फ बातें ,सौगातें और हंसी रातें नहीं होती।।


बांटना पड़ता है दुख, हर एहसास , 

जज़्बात और दिल का एक कोना,

इसमे सिर्फ फ़ोन , वाट्सअप और

रेस्टोरेंट के बिल की कतारे नहीं होतीं।।


जो थाम लिया हाथ एक बार ,

तो दुनिया से लड़ना पड़ता है,

इसमे पब जी की स्टैग्स की तरह ,

लड़ाईयां पार नहीं होती 

ये मोहब्बत की राहें है दोस्तोँ,  

इतनी आसन नहीं होतीं।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance