मोहब्बत अभी भी बाकी है
मोहब्बत अभी भी बाकी है
मोहब्बत अभी भी बाकी है
मुझे भुला कर तुम खुश हो
देखकर दिल को सुकून मिलता है
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है
यें बातें तू भी समझता है ।
तलाश करना किसी दिन मेरी कमी
अपने दिल में सिर्फ एक बार
दर्द हो तो समझ लेना
दिल में मोहब्बत अभी भी बाकी है ।

