मोदक से जो करता है प्यार
मोदक से जो करता है प्यार
मोदक से जो करता है प्यार
मुसक जिनकी है सवारी
अपने माता पिता के दुलारे
बुद्धि के देवता
मेरे प्यारे गणपति बप्पा
आते है जो हर साल
हँसाते भी है और जाते रुलाते भी है
करते है पक्का वादा की अगले बरस फिर आयेगे
ऐसे मेरे गणपति बप्पा
सबके प्यारे और दुलारे है गणपति बप्पा
गजानन जिनका नाम है
करते है आशा पुरी
नाचते है सारे जब आते है गणपति बप्पा
जोश उलास लाते है मेरे प्यारे गणपति बप्पा
लंबी लंबी लाइन लगाते है बप्पा
करते है विघ्न दूर जब आते है घर बप्पा
मेरे प्यारे गणपति बप्पा