STORYMIRROR

मंज़िल

मंज़िल

1 min
14K


ज़िन्दगी बदल रही है, ढूंढ़ रही है मुझको।

दिल है कि मानता नहीं, समझता नहीं तुझको।


एक तरफ है ममता तो दूसरी ओर है सपना,

इन सपनों को हासिल करते-करते,

रह ना जाए पीछे कोई अपना।


साँस रुकी है ममता पे,

धड़कन देखे सपना,

इस कशमकश के बीच बदल रही ज़िन्दगी।


चाहता हूँ खुश करूँ,

मजबूर हूँ कुछ इस तरह,

एक अलग एहसास है,

दोहरा रहा इतिहास है।


वक़्त यही था, हालात भी,

बस कल तू था, आज मैं हूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama