मंजिल की तलाश
मंजिल की तलाश
दिल में लगन हो, और मन में विश्वास,
यही पहुँचाए हमेंशा हमें मंजिल के पास।
आत्मविश्वास से बड़ी कोई शक्ति नहीं,
यही शक्ति कराए हमें " मंजिल की तलाश "।
मंजिल पाने की चमक सबकी आँखों में होती हैं,
जिसके लिए सभी संघर्ष करते हैं।
संघर्ष ही जीवन का मूल मंत्र हैं,
इसलिए तो लोग पथरीली राहो पर चलते हैं।
कभी संघर्ष का रंग फिका ना होने पाए,
राहे कितनी ही पथरीली हो हम चलते जाए,
आत्मविश्वास की ज्योति जलती रहे हमेशा,
फिर क्यों कोई अपने लक्ष्य से डगमगाए,
मन की शक्ति अगर हो इन्सान के पास,
पूरी हो ही जाती हैं अपनी " मंजिल की तलाश "