STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Action Inspirational

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Action Inspirational

मंजिल की तलाश

मंजिल की तलाश

1 min
246

मैं चलता रहता था मंजिल की तलाश में 

क्या पता था वह तो हर पल रहती थी पास में 

करी हुई मेहनत उसे लाते जा रही थी पास में 

फिर भी मैं रहता था मंजिल कि ही तलाश में 

वक्त लगा पर वह अब दे रही दिखाई है 

कभी काम आई डिग्री कभी भगवान की रहमाई है 

मुकम्मल है वो होता है सच में एक दिन पास में 

ना भटको मेरी जान इधर उधर सब कुछ है अपने पास में 

लाख आयें मुश्किलें तो क्या चलता रह तू बेशक आस पास में 

कदम रुके ना तेरे, कंधे झुके ना तेरे, बेशक ना हो कोई साथ में, 

अथक तुम चलते रहो, मंजिल और साथी होंगे कामयाबी पर साथ में, 

चलता रहता था मंजिल की तलाश में ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action