मन,
मन,
ये मन मेरा उड़ता जाए,
यहां वहां गोते खाए,
मैं समझाऊं,
प्रीत पराई ठीक नहीं,
फिर भी,
परायों से प्रीत लगाये,
ये मन मेरा उड़ता जाए,
यहां वहां गोते खाए,
अब लगा ली,
प्रीत पराई,
पल में मुस्काए,
पल में आंखों से नीर बहाए,
खुद ही खुद में,
खोता जाए...
ये मन मेरा उड़ता जाए

