मैं नारी हूं
मैं नारी हूं
मैं नारी हूं ,मैं नारी हूं।
मैं भी सम्मान की अधिकारी हूं।
जग में मुझे भी जीने दो,
क्यों कोख में मारी जाती हूँ,
मैं नारी हूं,
बेटों से मैं भी कम नहीं,
हर क्षेत्र में ,मैं भी अव्वल हूँ ,
बिन पुरुष बैसाखी,
छू सकती हूं, मैं भी आसमां,
मैं नारी हूं ,
अबला नहीं मैं नारी हूं,
कभी दुर्गा कभी काली हूं,
जब जब देश पे विपदा आई,
मैंने भी अपनी तलवार उठाई,
मार भगाया फिरंगीयों को,
झांसी की रानी कहलाई,
मैं नारी हूं,, मैं नारी हूं,
मैं भी सम्मान की अधिकारी हूं।
