पेड़
पेड़
मुझे मत काटो
मुझे हरा भरा रहने दो,
मुझे सींचो,
मेरे तने में,
कई पक्षियों के घरौंदे
मैं फल देता हूं
पथिक को छांव,
मैं ऑक्सीजन देता
मैं भी जीवन दान,
फिर भी मुझे
स्वार्थ, के लिए काट दिया,
मुझे काट दोगे
एक-एक सांस के
मोहताज हो जाओगे..
मुझे मत काटो
मुझे हरा भरा रहने दो,
मुझे सींचो,
मेरे तने में,
कई पक्षियों के घरौंदे
मैं फल देता हूं
पथिक को छांव,
मैं ऑक्सीजन देता
मैं भी जीवन दान,
फिर भी मुझे
स्वार्थ, के लिए काट दिया,
मुझे काट दोगे
एक-एक सांस के
मोहताज हो जाओगे..