पति पत्नी का रिश्ता
पति पत्नी का रिश्ता
चीनी से भी मीठा खटाई से भी खट्टा
ऐसा पति पत्नी का रिश्ता,
प्यार इतना
सागर की गहराई कम पड़ जाए,
खटास आ जाए,
दुनिया की कायनात एक ना कर पाए
दोनों कब एक हो जाए
कोई समझ ना पाए,
भोर की किन-किन से शुरू होता
सांझ की मीठी सी चाय के साथ
मिठास घोलता इनका रिश्ता
कभी शोला कभी शबनम
इनका रिश्ता
कुल मिलाकर भरपूर
प्यार से भरा इनका रिश्ता...

