STORYMIRROR

मन को तनिक दिलासा दो तुम

मन को तनिक दिलासा दो तुम

1 min
350


क्यों जीवन से हार गए हो आस किरण को मत तोड़ो

मन को तनिक दिलासा दो तुमदुख से यूँ मुँह मत मोड़ो


क्यों संताप करें अतीत पर बुरे समय में रुदन करें

दुविधा से टकराना सीखेंअसफलता का दमन करें

संकल्पों को नई राह दो मन उम्मीदों से जोड़ों


मन को तनिक दिलासा दो तुम दुख से यूँ मुँह मत मोड़ो

मौन निशा के अंधकार के बाद सवेरा होता है


पाने का सुख वो ही समझे जो अपना कुछ खोता है

धन दौलत तो मात्र चंचला व्यर्थ मोह इनसे छोड़ो


मन को तनिक दिलासा दो तुमदुख से यूँ मुँह मत मोड़ो

अगर निरंतर यतन रहे तो राहें भी मिल जाती हैं


धर्म समझ लो अगर कर्म को मंजिल गले लगाती है

ठोकर देती सीख सदा ही तार दिलों के मत तोड़ो


मन को तनिक दिलासा दो तुम दुख से यूँ मुँह मत मोड़ो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract