STORYMIRROR

Arun Gondhali

Inspirational

3  

Arun Gondhali

Inspirational

मन की बात

मन की बात

1 min
115


गागर में सागर सी यह बातें हैं

वर्तमान की अनसुनी कहानियां हैं

सोच की बेशुमार उमदा धारा है

जाना है कहां, रास्ते की निशानियां है

दूर दराज मे पड़े नायक की पहेचान है

छोटेसे छोटे व्यक्ति की बड़ी उपलब्धि है

विद्यार्थी को दिशा देता उत्सव है

जवानों की सराहनीय जुबानियां हैं

युवा को तंत्र से जोड़ती तकनीकियां है

पहाड़ों में बैठे लोगों की सुख पड़ताल है

गांव में साथ बैठ, बातचीत का माहोल है

नागरिक के साथ अपनेपन का संधान है

मुस्कुराते व्यस्कों की मुस्कान है

बूझो तो जानो समस्या का निकाल है

आने वाले दिवसों के लिए अलभ्य ज्ञान है

कहीं मैनेजमेंट तो कही फलसफा

कही विज्ञान का दर्शन है

उठो दोडो हमे आगे बढ़ना है

आकाशवाणी से "आकाशवाणी" है

भारतको आगे बढ़ाना ध्येय कहानी है

यही तो मनकी बात का खज़ाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational