STORYMIRROR

Archana kochar Sugandha

Inspirational

4  

Archana kochar Sugandha

Inspirational

मीरा का प्रेम प्याला हिंदी

मीरा का प्रेम प्याला हिंदी

1 min
245

हिंदी मीरा का प्रेम प्याला है

मदमस्तों के कंठ की हाला है

मतवालों की मधुशाला है

माँ भारती के जन-जन की दुशाला हैं।


हिंदी अमीर खुसरो का तुगलकनामा है

मुंशी प्रेमचंद के दो बैलों का हंगामा है

सुभद्रा कुमारी चौहान की खूब लड़ी मर्दानी

तुलसी रत्नावली की प्रेम कहानी हैं हिंदी।


दिनकर के उर्वशी के संवाद हिंदी

महादेवी का मेरा परिवार हिंदी

द्विवेदी जी कोशिश करने वालों की

कभी होती नहीं हार हिंदी।


मैथिली की भारत-भारती हिंदी

देवी देवताओं की आरती हिंदी

जयशंकर की कामायनी हिंदी

बड़ी ही फलदायिनी हिंदी।


द्वारका प्रसाद की

उठो धरा के अमर सपूतों

पुन: हिंदी चेतना का निर्माण करो

जन-जन के जीवन में फिर से

मातृभाषा हिंदी का जय गान भरो।


मीरा का प्रेम प्याला हिंदी

मदमस्तों के कंठ की हाला हिंदी

दिवस महीने का क्यों पड़ा ताला हिंदी

तेरी सदाबहार शोखियों का जन-जन मतवाला हिंदी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational