STORYMIRROR

Prangya Panda

Inspirational

2  

Prangya Panda

Inspirational

महत्वपूर्ण निर्णय

महत्वपूर्ण निर्णय

1 min
179

महत्वपूर्ण निर्णय तो हमने

कुछ लिए ही हैं जिंदगी में, 

सबसे महत्वपूर्ण अपने घर से

दूर जाने का निर्णय जो मैंने लिया है।

अपनों के पास रहकर हमने

खुद की ताकत कभी परखी नहीं, 

इसलिए अपनों से दूर होकर

नया जहाँ बसा ली वहीं। 


पढ़ते हैं खुद से हर काम करते हैं,

अपने ऊपर ही निर्भर हैं बस, 

जिंदगी की असली पहचान और

चखा मैंने मेहनत का रस। 

नहीं है मुझे कोई अफ़सोस

अपनों से दूर रहने का, 

अपने ना होते हुए साथ लगता है

वहाँ अपनों सा। 

क्योंकि उनकी यादें और सीख

हमेशा हमारे साथ रहेगा, 

सही गलत का फर्क हमें अब यह

समझाएगा। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational