महत्वपूर्ण निर्णय
महत्वपूर्ण निर्णय
महत्वपूर्ण निर्णय तो हमने
कुछ लिए ही हैं जिंदगी में,
सबसे महत्वपूर्ण अपने घर से
दूर जाने का निर्णय जो मैंने लिया है।
अपनों के पास रहकर हमने
खुद की ताकत कभी परखी नहीं,
इसलिए अपनों से दूर होकर
नया जहाँ बसा ली वहीं।
पढ़ते हैं खुद से हर काम करते हैं,
अपने ऊपर ही निर्भर हैं बस,
जिंदगी की असली पहचान और
चखा मैंने मेहनत का रस।
नहीं है मुझे कोई अफ़सोस
अपनों से दूर रहने का,
अपने ना होते हुए साथ लगता है
वहाँ अपनों सा।
क्योंकि उनकी यादें और सीख
हमेशा हमारे साथ रहेगा,
सही गलत का फर्क हमें अब यह
समझाएगा।
