महत्ता
महत्ता
अनुमति की बड़ी महता है
मानव जीवन में।
अनुमति ली जाये तो मुसीबत
और
न ली जाये तो उससे जयादा मुसीबत।
सबको चाहिए ये अनुमति
कोई शोर मचा कर ले लेता है अनुमति
तो कोई मौन रह कर।
कभी कभी आसानी से
मिलती अनुमति
कभी कभी जिद्द करने से
भी नहीं मिलती अनुमति
ये अनुमति नहीं कोई खजाना है
जिस को हम सबने पाना है।
