महाशिवरात्रि का त्यौहार।
महाशिवरात्रि का त्यौहार।
महाशिवरात्रि का त्यौहार हर साल तो आता है,
महाशिवरात्रि का त्यौहार अमन पैगाम लाता है।
किसी प्रकार की हिंसा नहीं करना सिखाता है,
प्यार से रहना सारी दुनिया को ही सिखाता है।
नफ़रत और घृणा किसी से ना करना सिखाता है,
प्यार और मुहब्बत सभी से करना सिखाता है।
हर एक धर्म से प्यार, सम्मान है करना सिखाता है,
यही तो हर धर्म हम सभी को सदैव सिखाता है।
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई सब भाई सिखाता है,
गले लगते हुए गिले शिकवे मिटाना सिखाता है।
दीवाली हो या ईद मुबारक हमें कहना सिखाता है,
मिठाई सेवईयां खीर साथ ही खाना सिखाता है।
