STORYMIRROR

Somnath Sharma

Abstract

3  

Somnath Sharma

Abstract

महान

महान

1 min
370

नहीं है वो महान 

जो बोला अत्याचार के खिलाफ 

नहीं है वो महान 

जो ज़िन्दगी के लिए मौत से खेला 

अपितू

महान तो है वो 

जो चुप रहकर सहता 

मौत के डर से 

मौत से बुरी ज़िन्दगी जीता 


नहीं है वो अमर 

जो मरकर भी रहता है जीता 

नहीं है वो अमर 

जो दिलो में बनकर विचार है रहता 

अपितू

अमर तो है वो 

जो लम्बी ज़िन्दगी को

मर-मर कर जीता 

ज़िन्दगी के लिए ख्वाहिशों को मारता


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract