मेरी विलोम कविता
मेरी विलोम कविता
कुछ ख़्वाब होते हैं जिंदगी के कुछ उम्मीदें होती हैं,
खट्टे-मीठे लम्हों से भरी हमारी ये जिंदगी होती है।।
छोटी-बड़ी परेशानियां सबके जीवन में आती हैं,
किंतु इन सब से जिंदगी की गाड़ी नहीं रुकती है।।
कभी हंसाती है तो कभी जी भर के हमें रुलाती है,
बस जिंदगी की कहानी तो ऐसे ही चलती रहती है।।
सुख की बरसात तो कभी दुख के बादल लाती है,
आज दर्द भरी रात है तो कल दिवाली भी होती है।।
हर मोड़ पर जिंदगी हरपल एक नया रंग बदलती है,
पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ो जिंदगी यही कहती है।।
सफ़र की धूप जो सह सके उसे छांव भी मिलती है,
ढूंढो तो छोटी-छोटी बातों में खुशियां मिल जाती हैं।।
खुशियां बांटो अगर औरों में तो ये दुगनी हो जाती हैं,
छोटी सी जिंदगी की खुशियां और बड़ी हो जाती है।।
