STORYMIRROR

Soldier Aakash

Inspirational Children

4  

Soldier Aakash

Inspirational Children

मेरी मां

मेरी मां

1 min
281

ना जाने कितने ताने सुनकर

आपने मुझे पाला होगा

कहती तो हो कुछ नहीं हुआ मुझे

जानता हूं हर पल कितना सहा होगा


दुख क्या और दर्द क्या

हर वार कुदरत के झेल लिए आपने

पढ़ने तो आपको नहीं मिला लेकिन

हर पाठ दुनिया के समझा दिए आपने


दिन रात काम करती रहती हो आप

चलो अब थोड़ा सा आराम करलो

कभी दिल की बात नहीं सुनी मैने आपकी

चलो कुछ दर्द अपने मुझसे तो सांझा करलो


कहती तो हो कुछ नहीं मुझे 

तो फिर शरीर में ये गर्माहट क्यूं है

क्या हुआ है बताओ मुझे

आंखो मे आपकी ये नमी क्यूं है


शायद फिर से कोई नई तकलीफ आपकी

आपको सता रही होगी ये सच है ना

जब कोई रहे ना रहे मेरे पास में

आप हमेशा मेरे साथ रहोगी ये

बात तो मेरी बिल्कुल सच है ना


मां मेरी आपमें मुझे भगवान दिखता है

हर पल ये आपको जताया करूंगा 

चाहे कितना भी उम्र में क्यों ना हो जाऊं

हमेशा एक बच्चे को तरह आपको सताया करूंगा


चलो आराम करो अब बोहोत हो गया ये काम

कुछ काम मुझे भी करने दो

आपने तकलीफ सही है ना मेरे लिए 

दूध का फर्क अदा अब मुझे करने दो

लव यू मां 

आकाश।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational