मेरी मां
मेरी मां
ना जाने कितने ताने सुनकर
आपने मुझे पाला होगा
कहती तो हो कुछ नहीं हुआ मुझे
जानता हूं हर पल कितना सहा होगा
दुख क्या और दर्द क्या
हर वार कुदरत के झेल लिए आपने
पढ़ने तो आपको नहीं मिला लेकिन
हर पाठ दुनिया के समझा दिए आपने
दिन रात काम करती रहती हो आप
चलो अब थोड़ा सा आराम करलो
कभी दिल की बात नहीं सुनी मैने आपकी
चलो कुछ दर्द अपने मुझसे तो सांझा करलो
कहती तो हो कुछ नहीं मुझे
तो फिर शरीर में ये गर्माहट क्यूं है
क्या हुआ है बताओ मुझे
आंखो मे आपकी ये नमी क्यूं है
शायद फिर से कोई नई तकलीफ आपकी
आपको सता रही होगी ये सच है ना
जब कोई रहे ना रहे मेरे पास में
आप हमेशा मेरे साथ रहोगी ये
बात तो मेरी बिल्कुल सच है ना
मां मेरी आपमें मुझे भगवान दिखता है
हर पल ये आपको जताया करूंगा
चाहे कितना भी उम्र में क्यों ना हो जाऊं
हमेशा एक बच्चे को तरह आपको सताया करूंगा
चलो आराम करो अब बोहोत हो गया ये काम
कुछ काम मुझे भी करने दो
आपने तकलीफ सही है ना मेरे लिए
दूध का फर्क अदा अब मुझे करने दो
लव यू मां
आकाश।
