पैसा
पैसा
पैसा कपड़े खरीद सकता है
इज्जत नहीं!
पैसा घड़ी वापस ला सकता है
वक्त नहीं!
पैसा सामान जरूर ला सकता है
लेकिन मान नही!
पैसा दवाई जरूर ला सकता है
लेकिन जान नहीं!
पैसे से घर आलीशान बन सकता है
जिंदगी नहीं!
पैसे से मनुष्य जानवर बन सकता है
लेकिन अच्छा इंसान नहीं!
पैसे के पीछे हम पागल हो जाते हैं
उसके लिए हम अपनी जान तक गवा देते हैं!
पैसे के लिए पूरी जिंदगी उजड़ जाती है
फिर भी हम सब नहीं समझ पाते हैं!
पैसे के लिए लोग मां बाप को ठुकरा देते हैं!
उसके लिए अपना पूरा समय गुजार देते हैं!
पैसा मां बाप का प्यारा वापस नहीं ला पाता है
और अस्पताल में जितना पैसा खर्च करलो दोस्तों
मौत सबको एक न एक दिन जरूर आता है!
